महिला के साथ मारपीट कर गहना चोरी करने वाले दो युवकों को खैरागढ़ विधानसभा अंतर्गत गंडई पुलिस ने गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर लिया
चंद्रकुमार कोसरे राजनांदगांव // लूट करने वाले एक आरोपी दुर्ग के कसारीडीह से गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे युवक गंडई के मटन मार्किट से गिरफ़्तार हुआ,,, प्रार्थिया टिकरीपारा गंडई निवासी सुश्री लक्ष्मी देवांगन पिता प्रीतम देवांगन उम्र 40 वर्ष ने गंडई थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बीते बुधवार को ग्राम नरोधी स्थित […]