15 पाव देशी शराब के साथ सरगांव थाना क्षेत्र उमरिया के युवक को पुलिस ने पकड़ा..

मुंगेली- सरगांव- क्राइम रिपोर्ट// पथरिया ब्लॉक के सरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में इन दिनों शराब कोचिओ की तादाद बढ़ते जा रही है। लोग खुलेआम शराब का कारोबार कर रहे है। इससे गांव में माहौल खराब होता दिख रहा है। जिसका विरोध लगातार महिला समितियों के द्वारा बढ़ते हुए अपराध को देखते हुए शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए किया जा रहा है। लेकिन शराब कोचियों के ऊपर कार्यवाही नही होने से कोचियों के भी हौसले बुलंद होते हुए दिखाई दे रहा है। पर इसी बीच जहां ग्राम पंचायत उमरिया के युवक धर्मेंद्र बंजारा को पुलिस ने शनिवार 17 अक्टूबर 2020 सुबह 9 बजे सरगांव देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान से लगा हुआ वार्ड नंबर 1 खपरी के पास से पकड़ा तालाशी लिए जाने पर धर्मेंद्र के पास से 15 पाव देशी शराब पायी गयी तथा पूछताछ करने पर अवैध शराब का कारोबार करने में संलिप्त होने के शक में युवक धर्मेंद्र बंजारा को पुलिस आरक्षक के द्वारा गिरफ्तार कर थाना सरगांव लाया गया।
सरगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 पाव से कम होने के कारण आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध नही किया गया है।
जिससे फिर क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार करने वालों का हौसला बुलंद होते हुए नजर आ रहा है।