12 घण्टे अंदर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को बिल्हा पुलिस ने किया गिरफ्तार, फरार होने बना रहा था योजना बिल्हा पुलिस ने किया नाकाम

मनहरण बंजारे बिल्हा – दिनांक 10.10.2020 को एक नाबालिक प्रार्थीया / पिड़िता थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत कि जिसमें लेख है कि प्रार्थीया दिनांक घटना समय 06.10.2020 के 09.00 बजे सुबह अपने घर के कमरा में पंलग पर कथरी ओढकर लेटी थी तभी श्यामू सारथी प्रार्थिया के कमरे अंदर घुसकर कथरी को खींचकर फेंक दिया जिससे नाबालिक प्रार्थिया उठकर पंलग पर बैठ गई तब आरोपी द्वारा प्रार्थिया को बुरी नियत से उसके दोनो पैर को पकडकर धक्का देकर पंलग पर गिराकर लेटा दिया प्रार्थिया द्वारा बीच बचाव करने शोर मचाने पर ओरापी घर से भाग गया है। प्रार्थिया के लिखित आवेदन पर थाना बिल्हा में अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया मामले के गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व श्रीमान अति . पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देश पर व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर श्री सुनील डेविड के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी सागर पाठक द्वारा तत्काल गांव में घेराबंदी कर आरोपी श्यामू सारथी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किया कि गांव से फरार होने की तैयारी करना बताया तत्काल आरोपी श्यामू सारथी पिता रामचरण सारथी उम्र 25 वर्ष को विधिवत गिर . कर सूचना ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सागर पाठक , नरेश बड़ा , व अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।