वन विभाग किसानों के जमीन पर कर रहा अवैध कब्जा

खबर है कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल क्षेत्र का जहां पर किसानों ने वन विभाग के ऊ
पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है और इस संबंध में वन अधिकारी कटघोरा विज्ञापन सुपुर्द किया है
खबर के अनुसार कोरबा जिला अंतर्गत आने वाले कटघोरा वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरिसमार विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा जिला कोरबा के अंतर्गत खसरा नंबर 309 की भूमि पर गांव के किसान दुर्योधन सिंह सुबरन सिंह भैया राम जयकरण सिंह अहिबारन के द्वारा उपरोक्त भूमि पर पिछले 50 वर्षों से काश्त काबीज होकर कोदो कुटकी व धान की खेती करते हुए परिवार का लालन पालन जीवन उपार्जन करते आ रहे हैं परंतु कुछ दिनों पहले उक्त भूमि पर वन विभाग के द्वारा जुलाई अगस्त माह में जबरन बलपूर्वक कब्जा करते हुए पौधा रोपित कर दिया गया है साथ ही साथ किसानों द्वारा काबिज भूमि को चारों ओर से सिर पीटी जाली खोदकर वन विभाग के द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है वर्तमान में उक्त भूमि पर किसान किसी तरह का कोई फसल नहीं लगा पा रहा इससे इनके परिवार के सामने रोजी-रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई हैं

ग्रामीणों की वन विभाग से शिकायत के बाद भी अधिकारियों की निरंकुशता की वजह से कोई भी जवाब तलब नहीं किया गया जिसकी वजह से संबंधित मामले को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से मदद की गुहार लगाई गई थी जिस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा वन मंडल अधिकारी को लिखित में इस मामले की शिकायत की गई है जिसमें यह बात उल्लेखित है की संबंधित किसानों को पूर्ववत उनका भूमि दिया जाए जिससे संबंधितो के परिवार का पालन पोषण व जीवनोपार्जन कर सकें