डॉ. संजय अलंग के इंटरव्यू का आकाशवाणी से प्रसारण कल रात्रि 9 बजे
वन कटाई..इमारती लकड़ियों की अवैध कटाई तस्करों द्वारा बेख़ौफ, वन विभाग के अमले ऊपर लगा रहा आरोप,नदी के माध्यम से हो रहा था इमारती लकड़ियों का तस्करी…

मुंगेली// वनमण्डल के खुड़िया वनपरिक्षेत्र के जंगलों में इनदिनों इमारती लकड़ियों की अवैध कटाई तस्करों द्वारा बेख़ौफ की जा रही है. पूरा मामला चचेड़ी बीट के कक्ष क्रमांक 493 का सामने आया है. जहां मनियारी नदी के रास्ते लकड़ी तस्करों के द्वारा 14 नग लाखो रुपए के सागौन लकड़ी के गट्ठे को बहाते हुए लाया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही वन समिति के सदस्यों के द्वारा मौके पर जाकर नदी में तैरते लाखों रुपए के लकड़ी के गड्ढे को जप्त किया गया. और इसकी सूचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई है. जिनके द्वारा वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक खुड़िया वनपरिक्षेत्र के जंगलो में वन विभाग के कर्मचारियों के सह पर रोजाना लकड़ियों की अवैध कटाई धड़ल्ले से हो रही है. जिसको लेकर चचेड़ी वन समिति के सदस्यों ने नदी के रास्ते की जा रही लकड़ियों की तस्करी मामले में विभाग के वनरक्षक निलेश कुमार सोनकर समेत अन्य कर्मचारियों पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. बहरहाल देखना होगा कि कबतक लकड़ी तस्करों पर कड़ी कार्यवाही होती है. ताकि क्षेत्र में हो रहे लकड़ी तस्करी में अंकुश लग सके।