रावण दहन में नही दिखा लोगों में शासन प्रशासन एवं कोरोना का भय खुलेआम नियमो का किया गया उलंघन

मनहरण बंजारे बिल्हा – एक तरफ शासन और प्रशासन कोरोनावायरस दूर होने के लिए अनेक सारे नियम कानून को पालन करने निर्देश दे रहे हैं दूसरी तरफ बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दगोरी में शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए रावण दहन किया गया है रावण दहन के इस कार्यक्रम में लगभग 3 से 5000 लोगों की भीड़ लगी रही। जिससे देखने में ऐसा लग रहा था की बहुत बड़ी भव्य रुप में मेले का आयोजन किया गया है जो आगामी दिनों में ग्रामवासी एवं आसपास के 10,15 गांव से आए हुए लोगों को परेशानियों में डाल सकते हैं।
ग्राम पंचायत दगोरी के कुछ ग्रामीणों से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि गांव में मुनियादी कराया गया था सोशल डिस्टेंसिंग और शासन प्रशासन के सारे नियमों को देखते हुए रावण दहन किया जाएगा लेकिन नियमों का पालन ग्राम पंचायत द्वारा नही किया गया है।
दशहरा एवं रावण दहन का आयोजित करने वाला समिति द्वारा लोगो को किसी भी प्रकार का समझाइस भी नही दिया गया ।