रायपुर: 1 दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर मॉर्निंग वॉक पर गए युवक पर बाप-बेटे ने किया जानलेवा हमला, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

रायपुर ,रायपुर में 1 दिन पूर्व रात्रि में हुए विवाद को लेकर मॉर्निंग वॉक पर गए युवक पर बाप-बेटे ने जानलेवा हमला किया है।आपको बता दें कि मामला दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां 1 दिन पूर्व चंगोराभाठा निवासी नोहर वर्मा का पितेश्वर साहू से विवाद हुआ था जिसके बाद आज बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले नोहर वर्मा को वापस घर जाते समय रोककर पितेश्वर साहू व उसके पिता शंकरलाल साहू ने विवाद करते हुए नोहर के पेट पर चाकू से वार किया।घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।