रायपुर : कसडोल विधायक शकुंतला साहू कृषि विधेयक बिल के विरोध में कोरोना के बिच कर रही प्रदर्शन

संवाददाता:- धनेश आडिल
ये है कसडोल विधायक शकुंतला साहू जो कि कृषि विधेयक बिल के विरोध में रायपुर में प्रदर्शन चला रही लेकिन कोरोना को विधायक जी तो जिगरी दोस्त बना कर रखी है । तबकी शासन प्रशासन लोगों को अपील कर कर के थक चुके है मास्क लगाओ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करो लेकिन शकुंतला दीदी तो कोरोना से दोस्ती कर रखी है ।
विधायक बनने के बाद मास्क पहनने में भी दिक्कत हो रही है छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमितो की संख्या की हाथ इन्हीं लोगों के साथ है । करो आंदोलन विधायक जी लेकिन मास्क को पहनने के बजाय हाथ में तो मत पकड़ो | मास्क लगाने में इतना दिक्कत है तो एक बयान जारी कर दो की मास्क लगाना जरूरी नही है ,। क्यों अनपढ़ जैसे काम कर रही हो । आप कसडोल से विधायक और संसदीय सचिव भी हो आप लोगों को जागरूक करना चाहिए लेकिन आप ही लापरवाह बन गई हो लगातार कोरोना वायरस बढ़ती जा रही हैं विधायक को अभी तक ख्याल नहीं है लगातार हो रही कोरोना संक्रमण का। इसी का शासन-प्रशासन है तो कौन क्या कहेगा।