रायगढ़: युवक ने दो महिला को उतारा मौत के घाट,तीसरा की हालत गम्भीर.

एक युवक ने दो महिला को उतारा मौत के घाट,तीसरा की हालत गम्भीर.
घटनास्थल पर पहुंचे एस. पी.एवं डीएसपी सहित आला अफसर
आरोपी पुलिस गिरफ्त में,पूछताछ जारी
मोहन नायक
रायगढ़।यह सनसनी खेज वारदात रायगढ़ जिला के पुसौर थाना अंतर्गत तडोला ग्राम में घटित होने की जानकारी सामने आयी है।
जैसा की जानकारी मिली है उसके मुताबिक मनीष यादव नाम का एक युवक नाली विबाद को लेकर दो महिलाओं की पिट पीटकर हत्या कर दी।मृतिका में से एक का नाम रामबती खड़िया 50 वर्ष एवं दूसरा सहोदरा यादव 45 वर्ष है।जबकि एक अन्य महिला समारींन बाई यादव की हालत गम्भीर बनी हुई है ,जिसे रायगढ़ के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और वही इलाज चल रहा है।
इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और दहशत एवं हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ,डीएसपी गरिमा द्विवेदी सहित पुलिस के आला अधिकारी तुरन्त घटनास्थल पहुंच गये साथ ही साथ आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।फ़िलहाल पड़ताल जारी है मगर एक मामूली विबाद को लेकर इतने बड़े वारदात को अंजाम देना आरोपी की सनकी एवं कायराना हरकत को दर्शाता है।इस निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत एवं सनसनी फैला हुआ है।