बगैर मास्क के बैठक में पहुंचे अधिकारी,कलेक्टर के निर्देश पर 100-100 रुपये जुर्माना
रायगढ़:सारंगढ़ प्रेसिडेंट कप क्रिकेट स्पर्धा का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया उद्घाटन. गणपत जागड़े की गेंदबाजी पर विधायक उतरी जांगड़े ने लगाया करारा शॉट तो गणपत हुए हैरान

रायगढ़। सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में विगत 17 वर्षों से निरंतर गतिमान अंतर राज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा जिसका सफल आयोजन स्पोर्ट्स क्लब खेल एवं युवा कल्याण समिति तथा कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के तत्वधान में आयोजित होता आ रहा है। इस सत्र उसका उद्घाटन क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के कर कमलों से संपन्न हुआ। उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरूण मालाकार, संजय दुबे ,सूरज तिवारी जिला पंचायत सदस्य गण श्रीमती तुलसी विजय बसंत श्रीमती अनीका विनोद भारद्वाज श्रीमती बैजंती नंदु लहरे, सरिता गोपाल एल्डरमैन, सरिता मल्होत्रा, मोती पटेल जिला अध्यक्ष सरपंच संघ, अजय बंजारे पार्षद प्रतिनिधि, प्रमोद मिश्रा स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष, शिव टंडन सोसायटी अध्यक्ष, दीपक हवाई पत्रकार, मोहन पटेल सभापति जनपद पंचायत, गोपाल केड़िया, रामनाथ सिदार पार्षद,भूपेंद्र ठाकुर, मुकेश यादव, अशोक अग्रवाल, अशोक केजरीवाल, विनोद भारद्वाज, महेंद्र गुप्ता,बबलू वहीदार,शुभम बाजपेई अविनाश पुरी, विक्की पटेल सचिव सरपंच संघ शायर जी किशोर संतोष आत्म पूज्य की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
*विधायक ने किया व स्पर्धा का शुभारंभ* – सर्वप्रथम लोकप्रिय विधायक उत्तरी जांगड़े ने लाल रिबन काटकर स्पर्धा का शुभारंभ किया तो पीच में संजय दुबे महाराज (जिला महामंत्री) ने मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना की श्रीफल फोड़ा, सभी जिला पंचायत सदस्यों ने अगरबत्ती जला कर पूजा अर्चना की। जनपद उपाध्यक्ष गणपत जांगड़े के गेंदबाजी पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने जोरदार करारा शॉट लगाया तो थाना प्रभारी जीएस दुबे की गेंदबाजी पर अरुण मालाकार ने हुक शॉट खेला। समिति की ओर से प्रमोद मिश्रा अध्यक्ष एवं अजय बंजारे कार्यक्रम अध्यक्ष मोती पटेल ने गेंदबाजी की तो सारंगढ़ एसडीएम और विधायक ने बल्लेबाजी की।

*रायगढ़ और सारंगढ़ ने की जीत दर्ज* – रायगढ़ भटगांव जगदीशपुर और सारंगढ़ 4 टीमों के बीच टी10 का मैच संपन्न हुआ दोनों ही मैच बड़े ही रोमांचक थे। रायगढ़ आरआर गोल्ड और भटगांव के बीच 10 ओवर के मैच में रायगढ़ ने बड़ी जीत दर्ज की रायगढ़ के कप्तान दीपांशु पानीग्राही मैन ऑफ द मैच चुने गए वही दूसरा मैच सारंगढ़ और जगदीशपुर के बीच खेला गया जहां सारंगढ़ ने जीत दर्ज की। मैच के मुख्य निर्णायक अश्वनी चंद्र अंपायर, दिलीप भगत एवं गुलाब साहू उद्घोषक नावेद खान और स्कोरर सोमू यादव रहे। आज 8 फरवरी को तीन मैच 11:00 बजे से 4:00बजे तक आयोजित होंगे। संयोजक गोल्डी नायक ने दर्शकों से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है।