रायगढ़:महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में दिब्य शक्ति का सार्थक पहल..

दिव्य शक्ति रायगढ़ का
आत्म निर्भरता की ओर अगला कदम
संवाददाता -मोहन नायक
रायगढ़।समाज में बालिकाओं और महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से दिव्य शक्ति रायगढ़ द्वारा पहले निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण एवं निशुल्क ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया था …साथ में बाती
बनाना आलू चिप्स बड़ी मंगोड़ी ऐसे ही कई चीजें सिखाया गया था अब निशुल्क केक बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे वे आत्मनिर्भर बन अपने समय का सदुपयोग के साथ ही आमदनी भी कर सकती हैं,
केक प्रशिक्षका हैं श्रीमती कविता मनीष पंजाबी, और श्रीमती माही बंटी अम्बवानी..
प्रशिक्षण अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए , प्रथम बैच में 4 , दूसरे बैच में 7 और तीसरे बैच में 9 प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किए , कुछ प्रशिक्षार्थी पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना कार्य भी आरंभ कर दिया है .. लोगों को जागरूक और आत्म निर्भर बनाने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत कविता बेरीवाल की यह पहल भी काफी सराहनीय और उपयोगी सिद्ध हुआ..