डॉ. संजय अलंग के इंटरव्यू का आकाशवाणी से प्रसारण कल रात्रि 9 बजे
रायगढ़: जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में 112 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्रों का हुआ अनुमोदन

जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में 112 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्रों का हुआ अनुमोदन
रायगढ़, 1 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आज जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री भीम सिंह, वनमंडल अधिकारी धरमजयगढ़ श्री एस मणिवासगन, वनमंडल अधिकारी रायगढ़ श्री मनोज पांडेय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ श्री जितेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य गण श्री गौरीशंकर राठिया, श्रीमती मालती राठिया व श्रीमती विलास सारथी सम्मिलित हुए।
बैठक में सामुदायिक वन संसाधन अधिकार हेतु वन मंडल रायगढ़ एवं धर्मजयगढ़ से कुल 112 पत्र तैयार किए गए हैं। जिसका अनुमोदन जिला स्तरीय समिति के द्वारा किया गया। आज आयोजित बैठक में 33283.46 हेक्टेयर क्षेत्र का वन अधिकार पत्र अनुमोदित किया गया। जिसमे विकासखंड रायगढ़ से 09, पुसौर से 04, सारंगढ़ से 05, बरमकेला से 13, घरघोड़ा से 06, खरसिया से 46, तमनार से 11, धरमजयगढ़ से 01 तथा लैलूंगा से 17 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्रों का अनुमोदन किया गया।