रायगढ़: कोरोना लक्षणों की अनदेखी व देर से इलाज कराना पड़ रहा है भारी

कोरोना लक्षणों की अनदेखी व देर से इलाज कराना पड़ रहा है भारी
रायगढ़, 20 अक्टूबर 2020/ उम्र 45 वर्ष का एक व्यक्ति जो रायगढ़ जिले का निवासी था। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे पहले से ही मधुमेह की शिकायत थी, परंतु दिनांक 19.8.2020 को साधारण बुखार एवं हल्की सर्दी हुई तो उसने अपने क्षेत्र के निजी चिकित्सक से सलाह लेकर तीन दिन की दवाई ली। तबीयत में सुधार हो जाने के कारण उसने अपनी ड्यूटी 22.8.2020 को पुन: शुरू कर दिया गया। लगभग 3 दिन ड्यूटी करने के बाद दिनांक 25.8.2020 को पुन: सर्दी, बुखार की शिकायत होने लगी जिससे उन्होंने पुन: 3 दिन की दवा ली और घर पर ही रहे। परंतु तबीयत में पुन: सुधार न होने की स्थिति में दिनांक 28.8.2020 को अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड टेस्ट कराने गये। वहां उनका एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें परिणाम कोविड पॉजिटिव पाया गया। उसी दिन उसे रायगढ़ के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया वहां उसका यथा संभव समुचित उपचार किया गया फिर भी उसकी जान नहीं बचायी जा सकी और अस्पताल में भर्ती के 24 घंटे के भीतर दिनांक 29.8.2020 को उसकी मृत्यु हो गयी।
सावधानी-कोरोना लक्षणों के प्रति सतर्क रहते हुये समय से जांच कराकर इलाज करवाये। लक्षणों को नजर अंदाज या देर करने पर गंभीर परिणाम सामने आ रहे है।