राजस्व पटवारी संघ का 14 दिनों तक फील्ड का कार्य नही करने संबंधी सूचना ग्राह्य योग्य नही- मुंगेली कलेक्टर

ईस्वर साहू- मुंगेली 21 सितम्बर 2020// कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने आज यहां बताया कि राजस्व पटवारी संघ का 14 दिनों तक फील्ड का कार्य नही करने संबंधी सूचना ग्राह्य योग्य नहीं है। अभी गिरदावली कार्य का सत्यापन एवं अंतिम अभिलेख शेष है। अतः राजस्व पटवारी संघ का 14 दिनों का घर से कार्य मान्य नही किया जा सकता है। उन्होने आदेश का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कहीं है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एल्मा ने कोविड-19 से पीडितों को समुचित उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने और अतिवृष्टि से पीडित कृषकों का प्रकरण भी समय सीमा में तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा है कि स्वतः क्वारेंटाईन केवल चिकित्सक तथा नर्सिग स्टाफ के लिए है।