राजनांदगांव: 24 वार्डों में एक ही दिन में लिए गए 2023 सैम्पल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को किया जाएगा आइसोलेट

‘एक युद्ध … कोरोना के विरूद्धÓ अभियान के तहत नगर पालिका डोंगरगढ़ के 24 वार्डों में एक ही दिन में लिए गए 2023 सैम्पल
कोरोना पॉजिटिव मरीजों को किया जाएगा आइसोलेट
जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवी संस्थाओं एवं मीडिया की सहभागिता से चलाया गया अभियान
बेहतरीन समन्वय के साथ किया गया कार्य
राजनांदगांव 12 अक्टूबर 2020। ‘एक युद्ध … कोरोना के विरूद्धÓ अभियान के तहत नगर पालिका डोंगरगढ़ के 24 वार्डों में आज एक ही दिन में 2023 कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिए गए। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में ‘डोंगरगढ़ का युद्ध कोरोना के विरूद्धÓ अभियान के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं मीडिया की सहभागिता से व्यापक पैमाने पर जागरूकता लाकर अभियान चलाया गया। कोविड-19 के संक्रमण को दूर करने के लिए सबकी मेहनत और इच्छाशक्ति का परिणाम यह रहा कि नागरिकों ने इस कोरोना मेगा कैम्प में अपना स्व प्रेरित होकर कोरोना टेस्ट कराया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि 1905 एंटीजन टेस्ट जिसमें 49 कोरोना पॉजिटिव, 45 ट्रूनॉट टेस्ट, 73 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। एसडीएम श्री अविनाश भोई एवं उनकी टीम तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेहतरीन समन्वय करते हुए कार्य किया, जिससे एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में सैम्पल लेना संभव हो सका। इस मेगा कैम्प के परिणाम दूरगामी होंगे जिससे कोरोना की चेन को तोडऩे में मदद मिलेगी। एक साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा।