राजनांदगांव: एक युद्ध … कोरोना के विरूद्धÓ अभियान के अंतर्गत डोंगरगढ़ में 12 अक्टूबर को मेगा कोरोना जांच शिविर

एक युद्ध … कोरोना के विरूद्धÓ अभियान के अंतर्गत डोंगरगढ़ में 12 अक्टूबर को मेगा कोरोना जांच शिविर
राजनांदगांव 07 अक्टूबर 2020। ‘एक युद्ध … कोरोना के विरूद्धÓ अभियान के अंतर्गत 12 अक्टूबर को डोंगरगढ़ के 24 वार्डों में कोरोना जांच शिविर लगाकर युद्ध स्तर पर एक ही दिन में सैम्पल लिए जाएंगे। इसी कड़ी में एसडीएम डोंगरगढ़ श्री अविनाश भोई और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने इस संबंध में सभी से चर्चा की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट के सदस्यगण, समाजसेवी संस्था, मीडिया प्रतिनिधि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में लोगों को अधिक से अधिक कोविड-19 के जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करने कहा गया।