राजनांदगांव: उचित मूल्य दुकान के आबंटन संबंध में दावा-आपत्ति 15 अक्टूबर तक

उचित मूल्य दुकान के आबंटन संबंध में दावा-आपत्ति 15 अक्टूबर तक
राजनांदगांव 12 अक्टूबर 2020। विकासखंड मानपुर अंतर्गत नवगठित एवं अन्य ग्राम पंचायतों के शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन के लिए विधिवत आवेदन आमंत्रित किए गए थे। निर्धारित अवधि तक प्राप्त सभी आवेदनों का परीक्षण, जांच हेतु गठित समिति द्वारा किया गया। जांच समिति द्वारा ग्राम पंचायत बसेली की उचित मूल्य दुकान सरस्वती महिला स्वसहायता समूह बसेली तथा ग्राम पंचायत उमरपाल की उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत उमरपाल को आबंटित किया गया है। शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आबंटन संबंध में यदि किसी संस्था, समूह को किसी प्रकार की दावा-आपत्ति हो तो 15 अक्टूबर 2020 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा एवं इस चयन को अंतिम माना जाएगा।