मुहिम 1रु द्वारा लगातार कई जगहों पर जरूरत मन्द बच्चों को निशुल्क कॉपी एवं स्टेशनरी समान का वितरण

मनहरण बंजारे बिल्हा – एक रूपया मुहिम के तहत आज बिल्हा छेत्र के ग्राम डोडकी, केवाछि,एवं ताला गांव के जरूरत मंद छोटे छोटे बच्चो को कॉपी एवं स्टेशनरी का सामान बांटा गया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा के द्वारा लगातार सभी छेत्रो में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है सीमा का मानना है सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए लोगो का जागरूक होना जरूरी है,