मुंगेली : सतनाम संदेश यात्रा के दौरान रूद्र गुरु पहुंचेंगे मुंगेली

सतनाम संदेश यात्रा के दौरान रूद्र गुरु पहुंचेंगे मुंगेली
मुंगेली: 15 अक्सतूबर : सतनामियात की अलख जगाने दबे कुचले व सोसितो को उनके अधिकारो से परिचय कराने स्वयं छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रूद्र गुरु बीते कई दिनों से छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों से होते हुए सुदूर अंचल क्षेत्रों के दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने सतनाम संदेश यात्रा के माध्यम से समाज के हर वर्ग से मिलते हुए गुरु बाबा घासीदास के दिखाए रास्ते व संदेशों को प्रचारित करते नजर आ रहे हैं इसी कड़ी में जगत गुरु के नाम से जाने जाने वाले रूद्र कुमार जी जो वर्तमान में कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री के पद पर आसीन हैं वह 3 नवंबर 2020 को रायपुर से मुंगेली प्रस्थान करेंगे इस दौरान वे पूरे मुंगेली जिले में अपने संदेश याने सतनाम संदेश यात्रा केसरिया लोगों से रूबरू होकर समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे

गुरु रूद्र कुमार के मुंगेली आगमन की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के विकास खांडेकर ने बताया कि गुरु रूद्र कुमार के सतनाम संदेश यात्रा को लेकर पूरे मुंगेली के सतनामीयों में खासा उत्साह है और इस यात्रा की तैयारी के लिए 20 अक्टूबर 2020 को 12:00 बजे से दाऊपारा के मुंगेली सतनाम भवन में बैठक भी रखा गया है जिसमें समाज के जागरूक युवाओं को सहयोग के लिए आमंत्रित भी किया गया है इस दौरान 3 नवंबर 2020 को सतनाम संदेश यात्रा के दौरान मुंगेली के युवाओं को इस यात्रा की सफलता के लिए तैयार किया जा रहा है
