मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 34 नग गाय एवं बैल तस्करी कर ले जा रहे ट्रक को किया जप्त

अजीत जायसवाल मुंगेली //पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केपी चंदेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तेजराम पटेल के मार्गदर्शन पर दिनांक 27/9/20 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम भटगांव दैहान के पास खड़े एक ट्रक जिसका नंबर सी.जी. 04 जे. सी. 57 56 को चेक किया जिसमें 34 नग गाय एवं बैल बछड़े मवेशी ट्रक में भरा हुआ था उक्त ट्रक चालक का आसपास पता तलाश किया गया परंतु ट्रक चालक नहीं मिला जो मौके पर ही पंचनामा जब्ती कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 558/20 धारा 379 भादवी ( 11 घ) पशु क्रूरता अधि 1960 एवं 4.6 छत्तीसगढ़ कृषक पशुओं परी. अधिनियम सन 2004 कायम कर 1 10 चक्का ट्रक को सऊनी जांगड़े के द्वारा जब्ती किया गया जिसकी कीमत लगभग 150000 लाख रुपए एवं मवेशियों की कीमत करीब 90000 रुपए है कारवाही में जांगड़े आरक्षक दयाल गावस्कर दिलीप साहू संजय यादव उमेश पोर्ते का योगदान सराहनीय रहा