मुंगेली- थाना सरगांव में शांति समिति की बैठक हुआ संपन्न, नवरात्र को लेकर किया गया चर्चा..

करण सिंह – मुंगेली-सरगांव // नगर पंचायत अंतर्गत थाना सरगांव में आज दोपहर शांति समिति एवं दुर्गोत्सव समितियों की बैठक आहूत किया गया। जिसमें शासन के दुर्गोत्सव को लेकर जो गाईड लाईन रखी गई है। उसके अनुसार विभिन्न विषयों पर चर्चा कर जानकारी दी गई ।
बैठक में नगर पंचायत सरगांव के वरिष्ठ नागरिक और दुर्गा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।