Can It Be a Fantastic Idea to Purchase Photo Editor Software?
मुंगेली जिले में केबल चोरी होने का मामला सामने आया..कृषि फॉर्म में लगे सोलर पैनल का केबल हुआ चोरी..

मुंगेली जिले के पथरिया ब्लाक और सरगांव थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पेंड्री (स) में स्थित सोनी कृषि फॉर्म लगें दो सोलर पैनल और अन्य दो किसानों के खेत में केबल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया गया। जिसकी शिकायत सरगांव थाने में सोनी कृषि फार्म के मालिक सुनील सोनी के द्वारा किया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सुनील सोनी सुबह 6 बजे अपने कृषि फॉर्म में फसल देखने पहुंचे। जहां पर उन्होंने देखा कि सोलर पैनल के केबल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा काटकर चोरी कर लिया गया है। जिसकी शिकायत सरगांव थाने में करते हुए अज्ञात चोरों के नाम पर कार्यवाही करने की मांग किया गया है।
शिकायत के बाद अब पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ किस प्रकार की कार्यवाही करती है। देखने वाली बात होगी।