भटगांव पुलिस ने प्यार का झांसा देकर नाबालिक लड़की के साथ ज़बरदस्ती दुष्कर्म करने वाले को 02 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

मनहरण बंजारे भटगांव बलौदाबाजार – दिनाक 15/09/2020 को सायं 18/30 बजे नाबालिग पीड़िता अपने परिजनो के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मनोज यादव नाम का व्यक्ति झांसा देकर प्रेम करता हूँ बोलकर 11 अगस्त 2020 को एवं ईसके पूर्व भी कई बार जबरदस्ती दुष्कर्म किया है और गंदा फोटो विडियो मोबाइल में खिचकर रखा है शेयर कर दूंगा बोलकर बोल रहा है की मामले की गंभीरता को तत्काल *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आई.के. एलेसेला को अवगत कराया गया। आदेश निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल, एसडीओपी बिलाईगढ़ श्री संजय तिवारी के कुशल मार्ग निर्देर्शन में*
*थाना प्रभारी भंटगांव निरीक्षक श्री जितेन्द्र कौशले* के द्वारा आरोपी मनोज यादव उम्र 26 वर्ष के विरुद्ध अपराध धारा 366 376 भादवि 04 पाक्सो ऐक्ट 67 (a) आईटी ऐक्ट दर्ज कर तत्काल टीम गठित कर आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम ग्राम धाराशिव बिलाईगढ कि ओर रवाना किया गया। रिपोर्ट दर्ज के 02 घंटे के अंदर *आरोपी मनोज यादव पिता पुनिराम उम्र 26 वर्ष 07 माह साकिन धाराशिव* को पकड कर हिराशत में लिया गया उसके कब्जे से मोबाइलि जप्त किया गया है आज दिनांक 16.9.2020 को विधिवत विवेचना कार्यवाही पूर्ण कर *आरोपी मनोज यादव* को माननीय न्यायालय रिमांड हेतु पुलिस स्टॉप के साथ रवाना किया गया था जेल वारंट प्राप्त होने से आरोपी को उपजेल बलौदाबाजार दाखिल किया गया।