मुंगेली: रोजगार की संभवना वाले कोर्सो पर बेरोजगारो को दिया जाएगा प्रशिक्षण – कलेक्टर
ब्रेकिंग न्यूज़* बिल्हा- दगोरी रोड पर 2 मवेशियों का दुर्घटना में हुई मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, नोवा कंपनी जाने वाली सभी गाड़ियों को रोका..

बिलासपुर-// मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा दगोरी रोड पर कल रात अज्ञात बड़ी वाहन ने दो मवेशियों को अपना शिकार बना कर कुचल दिया जिससे घटना पर ही उनकी मौत हो गई । जिससे आक्रोशित ग्रामीण पास में स्थित नोवा कंपनी जहां पर बड़ी-बड़ी गाड़ियों का आना-जाना लगातार बना हुआ है । इस घटना का आशंका जताते हुए आने जाने वाली सभी बड़ी गाड़ियों को रोक दिया है।
घटना की सूचना नोवा कंपनी के अधिकारियों को हो गई है फिर भी अब तक कोई भी कंपनी के अधिकारी या कर्मचारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं इससे ग्रामीणों में और काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
आगे अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें
*सम्पर्क करें 9753213333*