ब्रेकिंग न्यूज़: जनता जोगी कांग्रेस हुई मरवाही उपचुनाव से बाहर अब मरवाही में सीधे कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला

ब्रेकिंग न्यूज़ जोगी परिवार के बाद अब जनता कांग्रेस भी हुई मरवाही उपचुनाव से बाहर अब मरवाही में सीधे कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला
मरवाही उपचुनाव में अमित जोगी और रिचा जोगी का नामांकन जाति प्रमाण पत्र की वजह से खारिज कर दिए जाने के बाद अब उनकी पार्टी जनता जोगी कांग्रेस जेबी मैदान से बाहर हो गई है पार्टी के दो संभावित प्रत्याशियों पुष्पेश्वरी तवर या मूलचंद सिंह के साथ एनसीपी प्रत्यासी गुलाब सिंह और स्वाभिमान पार्टी के ओम करण पोर्ते का नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधि माने नहीं होने की वजह से खारिज कर दिया है
गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मरवाही उपचुनाव के लिए 19 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे इनमें से छह प्रत्याशियों के नामांकन स्क्रूटनी के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिए थे

राज्य गठन के बाद से जोगी परिवार का इस क्षेत्र में रहा कब्जा
आपको यह भी बता दें कि राज्य गठन होने के बाद से ही मरवाही में जोगी परिवार का कब्जा रहा है इस सीट से अजीत जोगी चुनाव लड़ते रहे हैं उनके अलावा अमित जोगी या फिर जोगी परिवार का ही कोई अन्य सदस्य यहां से विधायक चुनकर आता था ऐसा पहली बार होगा जब यहां से जोगी परिवार से कोई भी चुनावी मैदान में नहीं होगा जोगी कांग्रेस ने दो अन्य प्रत्याशियों ने भी यहां से नामांकन पत्र भरा था लेकिन उनका भी नामांकन निरस्त हो गया है इसके साथ ही अब आखरी उम्मीद भी खत्म हो गई छत्तीसगढ़ गठन के बाद ऐसा पहली बार होगा कि यहां से जोगी परिवार के अलावा कोई अन्य विधायक चुनकर आएगा
