डॉ. संजय अलंग के इंटरव्यू का आकाशवाणी से प्रसारण कल रात्रि 9 बजे
लोरमी: बैंक एवं ATM के सेंधमार लोरमी पुलिस की गिरफ्त में लोरमी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

हरजीत भास्कर लोरमी – 19.09.2020 की दरम्यानी रात्रि लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारधा स्थित PNB बैंक का दीवार अज्ञात चोरों द्वारा फोड़कर रुपये चोरी की करने की नीयत से बैंक के अंदर प्रवेश कर चोरी के प्रयास में असफल रहने से बैंक के कंप्यूटर प्रिंटर cctv अलमारी में तोड़ फोड़ किये तथा बैंक लाकर को काटने में असफल प्रयास किया गया था उक्त संबंध में थाना लोरमी में धारा 457 ,427 भादवी का अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी.डी. तिर्की एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नवनीत कौर छाबड़ा के निर्देशन पर तथा प्रभारी लोरमी निरीक्षक केसर पराग के नेतृत्व में टीम का गठन कर साइबर सेल मुंगेली से प्राप्त सूचना एवं PNB बैंक सारधा के cctv फुटेज के आधार पर घटना के संदेही आरोपी विनोद कुमार बंजारे निवासी उसलापुर से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपने साथियों परमेश्वर मोहले निवासी तखतपुर तथा मुकेश डहरिया उर्फ सन्नी के साथ मिलकर जुर्म घटित करना स्वीकार किया।आरोपी विनोद कुमार के निसन्देहि एवं मेमोरेण्डम कथन के आधार पर सेंधमार पे प्रयुक्त औजारों लोहा काटने का कटर मशीन हथौड़ा सब्बल एवं राड बरामद कर जप्त किया गया।सेंधमार विनोद कुमार /पिता जनकराम उम्र 37 वर्ष निवासी उसलापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर के साथ सहयोग परमेश्वर मोहले पिता 35 वर्ष निवासी नवागढ़ जिला बेमेतरा तथा मुकेश उर्फ सन्नी डहरिया पिता आशाराम उम्र 23 वर्ष निवासी अमेरी जिला बिलासपुर को पता साजी कर गिरफ्तार किया गया सेंधमारो को कड़ाई से पूछताछ में विनोद कुमार ने लोरमी स्थित SBI ATM में दिनांक 04.07.2020 को रात्रि चोरी का असफल प्रयास करना तथा तोड़फोड़ करना एवं थाना जारहा गांव क्षेत्र अंतर्गत बरेला pnb बैंक में दिनाक 16-17/08/20 की दरम्यानी रात्रि को सेंधमार व तोड़फोड़ कर चोरी करने का अपराध करना स्वीकार किया जिस पर थाना लोरमी में धारा 457,427 भादवी तथा थाना जरहा गांव 457,380.511 भादवी का अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना किया जा रहा था प्रकरण में शामिल उक्त तीनों आरोपियों को आज दिनाक 10.10.2020को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल निरुद्ध किया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सफलता प्राप्त करने में थाना प्रभारी लोरमी केसर पराग उप निरीक्षक आलोक सुबोध सउनि एस .के मिरी भेला राम राजपूत आर .यसवंत डाहिरे कुलदीप सिंह धर्मेंद्र सिह अजय शिवहरे अब्दुल रिवाज राम किशोर कश्यप सैनिक मुन्ना सिंह राजेंद्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही ।