बेटीयो के साथ अत्याचार नही सहेगा हिन्दुतान – प्रीति बाला आडिल

मनहरण बंजारे बिलासपुर – आज बिलासपुर छत्तीसगढ़ में अपने संगठन के प्रीति बाला आडिल और सभी कार्यकर्ताओ के द्वारा शांति प्रिय रूप से कैंडल जला कर हथरश में बहन मनीषा के साथ और जितने भी बहनो के साथ इस तरह का दुर्घटना हुआ है उन तमाम राक्षसो को कुकृत्य के लिए फांसी की मांग किया गया और केंद्र सरकार ,राज्य सरकार और माननीय न्यायालय से आग्रह है कि इस तरह के राक्षसो को जल्द से जल्द फाँसी दिया जाय और तमाम बहनो को न्याय दिया जाय।