बिलासपुर पुलिस के तत्परता से 22 लाख रूपये की धोखधडी का आरोपी गिरफ्तार

मनहरण बंजारे बिलासपुर
प्रार्थी अनुप लहरिया के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि विक्रम जन्मेजय सिंह और प्रार्थी पूर्व से परचित थे जो प्रार्थी के लहरिया फर्म में आरोपी को प्रबंधक के रूप में पदस्थ किया गया था एवं दोनो मिलकर लहरिया फर्म के नाम से ठेकेदारी का कार्य करते थे इसी दौरान आरोपी द्वारा प्रार्थी का विश्वास जीतकर प्रार्थी के फर्म के मूल दस्तोवज एवं फर्म के लेटर पेड तथा शील एवं अन्य समाग्री प्राप्त कर लिया गया था एवं आरोपी द्वारा फर्म का लेटर पेड व शील का दुरूपयोग करके पूर्व में किये गये ठेके के कार्यों की कुल राशि लगभग 22 लाख रूपये का धोखाधड़ी कर आहरण कर लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं लगातार पतासाजी की जा रही थी जो कि लगातार अपने निवास स्थान से फरार था दिनाक 20/02/2021 । मुखबिर द्वारा आरोपी के घर में आने की सूचना मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अति . पुलिस अधीक्षक शहर महोदय व नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन को अवगत कराते दिशा निर्देश प्राप्त कर तत्काल टीम गठित कर आरोपी के निवास स्थान पर दबिश दिया गया । जिसे पकडकर थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी के फर्म के दस्तोवजो का दुरूपयोग कर लगभग 22 लाख रूपये का धोखाधडी करना स्वीकार किया । जिसे आरोपी के द्वारा उक्त रकम को अपने स्वय के फर्म में खर्च करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से फर्म के दस्तावेजो , फर्म की शील एवं लेपटाप तथा मोबाईल फोन को जप्त किया गया।
आरोपी- विक्रम जन्मेजय सिंह पिता अमरजीत सिंह उस 26 वर्ष निवासी गंगा नगर फेस 2 थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग.
आरोपी की तत्काल कार्यवाही करते हुये विशेष योगदान – निरी , शनिप रात्रे , उप , निरी . संजय बरेठ , आर . प्रदीप साहू , आर , रंजीत खाण्डे , आर . समर बहादुर सिंह , आर . चन्द्रहास श्रीवास व महिला आर. प्रेमकुमारी का विशेष सहयोग रहा।