बाजार पारा में शराब बेच रहे एक युवक को सिटी पुलिस ने धर दबोचा

रंजीत बंजारे बेमेतरा – थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा आज 22 सितम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि बाजार पारा बेमेतरा में एक व्यक्ति द्वारा दशरंगपुर जिला कवर्धा से शराब लाकर अधिक मूल्य पर धन अर्जित करने के नियत से देशी शराब बेच रहा है जिस पर थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने तत्काल इस प्रकार के कृत्य करने वाले पर सख्त कार्यवाही करने आरोपी को पकड़ने टीम रवाना की गई घेरा बंदी कर आरोपी संजय निषाद पिता रामखेलावन निषाद ढिमरा पारा वार्ड नं 18 को 16 पौवा देसी शराब मुल्य 1380 रु 2880 ml उनके पास रखे शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी से पूछ ताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया उपस्थित गवाहों के सक्षम शराब जप्त कर करवाही करते हुए आरोपी के खिलाप धारा 43/1क आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज की गई इस करवाही में उपनिरीक्षक वेदन सलामे आर.संदीप साहू जितेंद्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।