बलौदाबाजार : अवेध महुवा शराब विक्रेता पर हुई पुलिसिया करवाई

संवाददाता :- धनेश आडिल
पलारी क्षेत्र के थाना गीधपुरी में आज दिनांक 27-09-2020 को मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्चा महुआ शराब बिक्री करने हेतु तेलासी नहर पार होते हुए वापस घर आ रहे थे सूचना मिलते पुलिस स्टाप प्रधान आरक्षक सी सद्धो आरक्षक 778 को लेकर ताजदिकी कार्यवाही हेतु शराब रेट कार्यवाही किया आरोपी नहर नाली सायकिल में सवार होकर तेलसी आ रहे थे जिसे घेरा बंदी कर समक्ष को रोका गया आरोपी शराब सायकिल को छोड़ करके खेत की ओर भाग गया खेत में उछाल करके फरहार में सफलता मिली प्रयुक्त सायकिल एवं महुआ शराब समक्ष गवाह के मौके पर जप्ती कर लिया गया उपस्थित लोगो को हिदायत दिया गया आरोपी की पहचान की गई है बिधू उर्फ हिरा लाल रा तरे पिता पंचराम रा तरे तेला सी का है उसे थाना भेज देना हिदायत देना कुछ समय बाद चूड़ामणि गायकवाड़ साथी थाना आने पर पुलिस द्वारा पूछ ताछ की गयी जिन्होंने अपराध कबूल किया जिसे धारा 191 का ज फ का किया गया में अवैध दस्तावेज़ बिक्री करने या रखने के न संबंध में सूचना दे कर विधि व समक्ष गवाह के साथ गिरफ्तार किया मामला के तहत 20 लीटर के ऊपर धारा 34(2)। आबकारी एक्ट के तहत मामला अजमानातिय होने पर ज्यूडिशियल रिमांड होने पर माननीय न्यालय के समक्ष करने के पहले कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें आरोपी की स्वास्थ परीक्षण करने पर कोरोना पॉज़िटिव पाया गया उन्हें प्रशासन के अनुसार कवारेंटेन किया गया है बाद में जेल दाखिल किया जाएगा और मामला में ए एस आई पी आर राव टे ,प्रधान आरक्षक 302 इतवारी राम वर्मा,आरक्षक 778 टिकेश्वर गायकवाड़ का मुख्य भूमिका रहा।