पोषण माह के तहत चलाया जा रहा सुपोषण अभियान

मनहरण बंजारे बिलासपुर – चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर एवं एक रूपया मुहिम बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम सैदा एवं मेंड्रा बिलासपुर के चार आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 01 एवं 02 में सुपोषण माह के तहत 20 बच्चों को पोषण आहार और किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पेड़ वितरण किया गया एवं एक रुपया मुहिम बिलासपुर की सुश्री सीमा वर्मा जी के द्वारा 100 बच्चों को कलर पेंसिल वितरण किया गया और चाइल्ड लाइन 1098 नम्बर के उपयोग एवं महत्व के विषय को बताया गया इस आयोजन को सफल बनाने में संदीप रावमोहिते. जनक यादव. सोमालिया पटेल. का महत्वपूर्ण योगदान रहा।