पुलिस की बड़ी कार्यवाही 33 देशी व 17 अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार,आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध..

नागेंद्र टंडन // बिलासपुर – मस्तूरी के अंतर्गत पचपेड़ी थाने में नए प्रभारी सुनील र्तीकी के पद भार संभालते ही क्षेत्र में अपराधियों के ऊपर गाज गिर गया है।
इसी कड़ी में 27 अगस्त को पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मस्तूरी के भकचौडा मे किसी के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने की खबर मिलते ही थाना प्रभारी ने सजगता के साथ टीम बनाकर छापामार कार्रवाई किया।
कार्यवाही के दौरान राकेश सेन पिता लक्ष्मीनारायण सेन के घर के पीछे भारी मात्रा में रखी शराब जिसमें 33 पाव सफेद देशी व 17 गोवा अंग्रेजी शराब जो अवैध रुप से बिक्री करने के लिए रखा हुआ था। शराब लगभग 9 लीटर के आस पास बरामद किया गया और आरोपी राकेश सेन को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मामला थाना पचपेड़ी मे अपराध क्रमांक 332/2020 धारा 34 (2).59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। साथ ही आरोपी को 27 अगस्त 2020 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।