पिछले 01 वर्षों से फरार आरोपी तत्कालिक बैंक मैनेजर रवि पटनायक को गिरफ्तार करने में सिरगिटटी पुलिस को मिली सफलता

मनहरण बंजारे बिलासपुर – प्रार्थी किशोर साहू पिता श्री उमेद राम साहू के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एबी फासनर नामक नट की फैक्ट्री में सुपरवाईजरी के पद पर सन 2000 से कार्यरत था जिसका डायरेक्टर एवं मालिक विश्वजीत भौमिक था जो वर्तमान में पिछले तीन साल में बंद हो जाने से मैं विश्वजीत भौमिक के उडान माईक्रो फाइनेंस सुभाष काम्लेक्स में काम कर रहा हूं कि सन 2012 में एक दिन विश्वजीत भौमिक बुलाकर बोला कि मैं तुम्हारा पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलवा देता हूं और तुम्हारे नाम के खाते में मैं अपने खाते से ट्रांजेक्शन करवा दूंगा और तब जरूरत पडेगा मैं निकाल लुंगा और मैं उसकी बातों पर विश्वास करते हुए पंजाब नेशनल बैंक व्यापार बिहार बैंक में खाता खोलवा लिया जिसका एकाउंट नं . मुझे ज्ञात नही है । मेरे खाते में वह पैसा ट्रांजेक्शन करता रहा और मेरे हस्ताक्षर से पैसा निकालता रहा । सन 2017 में मुझे कुछ अंग्रेजी लिखा हुआ में हस्ताक्षर करवाकर व्यापार बिहार पंजाब नेशनल बैंक में मेरे नाम से दिनांक 05.08.17 को 3,95,690 रूपये जिसका एकाउंट नं . 768300 जेएच 00000914 तथा दिनांक 28.03.18 को 8,94,125 रू . का सीसी ऋण प्राप्त कर लिया है उक्त ऋण मेरे कम पढ़े लिखे होने का फायदा उठाकर अंग्रेजी में लिखा हुआ दस्तावेजों में हस्ताक्षर करवाकर निकाल लिया है मैने कभी कोई बैंक गारंटी नही दिया है मुझे वह एबी फोरजिंग फैक्ट्री में पार्टनर बनाउंगा बोला था। सब हस्ताक्षर कोरे दस्तावेजों में सिरगिट्टी के एबी फासनर फैक्ट्री लिया बैनर्जी एवं को पार्टनर बनाउंगा कहकर उसके नाम से पैसा फायनेंस करवाये है । इस प्रकार विश्वजीत भौमिक ने हम लोगों को बड़ा आदमी बनाने के नाम पर कोरे चेकों पर हस्ताक्षर लिया गया है विश्वजीत भौमिक पिता दिलीप कुमार भौमिक निवासी रामा वैली रायपुर रोड बोदरी बिलासपुर के द्वारा मेरे साथ अपराधिक षणयंत्र कर कर छल – कपट कर धोखाधडी कर मेरे नाम से बैंक से ऋण लिया है कि रिपोर्ट पर थाना सिरगिटटी में उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में गया है । प्रकरण में विवेचना दौरान प्रार्थी गवाहों का कथन लिया गया प्रकरण आरोपी से आवश्यक दस्तावेज और रकम की बरामदगी करना आवश्यक है , एवं उक्त प्रकरण से संबंधित जानकारी हेतु शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक शाखा व्यापार विहार बिलासपुर से बड़ी राशि किन किन खातों में गई है के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई है । उक्त जानकारी से आरोपी रवि पटनायक पिता स्व . आर . एन . पटनायक उम्र 58 वर्ष निवासी साकेट अपार्टमेंट अग्रसेन चौक थाना सिविल लाईन बिलासपुर का स्पष्ट मिलिभगत होना पाया गया है । प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 05.10.2020 के 09.00 बजे गिरफ्तार किया गया है । प्रकरण में अन्य साक्ष्य संकलन किया जा रहा है । गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।