पाँचवे दिन शिविरों में 607 कर्मियों की हुई कोरोना जांच, 11 मिले संक्रमित

मनहरण बंजारे – बलौदाबाजार,12 सितम्बर 2020/ जिले में चल रहे सघन कोरोना जांच अभियान शिविर के अंतर्गत आज पाँचवे दिन भाटापारा विकासखण्ड में मुख्यालय सहित कुल 4 जगहों में शिविर संपन्न हुआ। इन शिविरों में आज कुल 607 कर्मियों की कोरोना जांच की गई। इसमें से कुल 11 प्रकरण संक्रमित पाये गये हैं। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के विशेष निर्देश एवं मार्गदर्शन पर आयोजित शिविरों की कड़ी में सघन जांच शिविर लगाए जा रहे है।भाटापारा विकासखण्ड मुख्यालय के सिविल हॉस्पिटल,पंचम दीवान स्कूल, जनपद पंचायत एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निपानिया में कोरोना जांच शिविर संपन्न हुआ। शिविर सुबह 11बजे से शुरू हुआ जो लगभग शाम 6 बजे तक चलता रहा।इन शिविरों का लाभ उठाते हुए भाटापारा विकासखण्ड के सभी मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों भाग लिया। स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा एंटीजन एवं कुछ लोगों के आरटीपीसीआर नमूनें लिए गए। एंटीजन के परिणाम तत्काल बता दिए गए है। इन शिविरों की पूरी चाक चौबंद व्यवस्था भाटापारा एसडीएम के महेश राजपूत ने की थी। आज कुल 607 टेस्ट किये गये। जिसमे 11 संक्रमित मरीज पाये गये है। जिसमें आरटीपीसीआर के 285 टेस्ट एवं एंटीजन के 322 टेस्ट शामिल है।
इसके साथ ही भाटापारा नगर के सिविल हॉस्पिटल में 8 मरीज पंचम दीवान स्कूल में 2 एवं जनपद पंचायत भवन में 1 संक्रमित मरीज मिले है। इन शिविरों में विकासखण्ड के समेत,पटवारी, कोटवार से लेकर समस्त राजस्व अमला, पंचायत सचिव, रोज़गार सहायक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन,आरएईओ,थाना प्रभारी एवं स्टाफ आकर जांच कराये है।
*कल अंतिम दिन सिमगा के 4 जगहों में होगा विशेष जांच शिविर*
जिले में चल रहे सघन कोरोना जांच अभियान शिविर के अंतर्गत कल छठवें दिन सिमगा तहसील में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। कल होने वाले शिविर स्थलों में सामुदायिक भवन सिमगा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथबंध,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला शामिल है। जहां पर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक शिविरों का आयोजन होगा। सिमगा तहसीलदार श्री हरिशंकर पैकरा ने तहसील के अतर्गत ररहने वाले सभी शासकीय कर्मचारियों सहित आम नागरिकों से भी कोरोना जांच कराने की अपील किये है। मैदानी क्षेत्रों में काम करने वाले सभी अमले के कर्मचारी गण एवं इसके साथ आम नागरिक भी शिविर का लाभ उठा सकते है।