बगैर मास्क के बैठक में पहुंचे अधिकारी,कलेक्टर के निर्देश पर 100-100 रुपये जुर्माना
पलारी पुलिस की एक और सफलता रोहांसी SBI ATM में चोरी के नियत से घुसकर ATM तोडफोड करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

धनेश आडिल पलारी – दिनांक 09.07.2020 को प्रार्थी रूपेन्द्र साहू पिता विरेन्द्र साहू उम्र 32 वर्ष साकिन मकान नंबर 09 गौटिया पारा चौक ग्राम महुदा अमेश्वर जिला दुर्ग रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.07.2020 के रात्रि 22.57 बजे रोहांसी में लगा SBI ATM में तोडफोड कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने का प्रयास किया है
रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 263/2020 धारा 457,380,511 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान घटना स्थल रोहांसी SBI ATM का CCTV फुटेज प्राप्त कर घटना दिनांक समय के 20 दिन पूर्व व 01 माह बाद तक का रोहांसी में आने जाने वाले लगभग 10,000 मोबाईल नंबरों का विश्लेषण किया गया एवं रोहांसी आने जाने वाले रास्तों के सैकडों CCTV कैमरों का खंगाला गया जिससे दो मोबाईल नंबर संदेह के दायरे में आया जिसका कॉल डिटेल रिकार्ड निकाला गया जिससे आरोपी टीकम साहू ग्राम सकरी थाना मंदिरहसौद के उपर पूर्ण संदेह होने पर आज दिनांक 27.08.2020 को श्रीमान् इंदिरा कल्याण एलेसेला पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया बलौदाबाजार श्रीमती निवेदिता पाल, श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय बलौदाबाजार श्री सिद्धार्थ बघेल के कुशल निर्देर्शन में निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा, सउनि संजीव सिंह राजपूत, प्रआर नवीन शुक्ला, आरक्षक जीतराम पटेल, गोवर्धन प्रसाद ध्रुव, मनोज श्रेय हमराह गवाहों के ग्राम सकरी जाकर पौ फटते संदेही टीकम साहू को पकड कर पूछताछ करने पर अपना जूर्म स्वीकार करते हुये आरोपी साथी उत्तम उर्फ बडकू साहू के साथ दिनांक 06.07.2020 को ग्राम रोहांसी अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 04 KU 2351 में अपने घर के लोहे का हथौडी, प्लास लेकर दिनांक 06.07.2020 के लगभग रात 11.00 बजे हथौडी मारकर ATM को रूपये चोरी करने नियत से तोडफोड करना बताया। आरोपीयों द्वारा ATM में चोरी करते समय उपयोग किये गये मोटर सायकल, हथौडी, प्लास, पहने हुये शर्ट, मुंह में बांधा हुआ रूमाल, सिर में लगाया हुआ चश्मा को जप्त किया गया है। आरोपी 1. टीकम साहू पिता राजेश्वर साहू उम्र 30 वर्ष 2. उत्तम ऊर्फ बडकू साहू पिता उमाशंकर साहू उम्र 18 वर्ष दोनों ग्राम सकरी थाना मंदिरहसौद जिला रायपुर को आज दिनांक 27.08.2020 को गिर0 किया गया है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
आरोपी का नाम :-
1. टीकम साहू पिता राजेश्वर साहू उम्र 30 वर्ष
2. उत्तम ऊर्फ बडकू साहू पिता उमाशंकर साहू उम्र 18 वर्ष दोनों ग्राम सकरी थाना मंदिरहसौद जिला रायपुर छ0ग0
उपरोक्त कार्यावाही में निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा, सउनि संजीव सिंह राजपूत, प्रआर नवीन शुक्ला, आरक्षक जीतराम पटेल, गोवर्धन प्रसाद ध्रुव, मनोज श्रेय का विशेष योगदान रहा।