बगैर मास्क के बैठक में पहुंचे अधिकारी,कलेक्टर के निर्देश पर 100-100 रुपये जुर्माना
नवनिर्वाचित श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष होरी सिहारे ने मीडियाकर्मियों पर भड़काऊ बयानबाजी की निंदा की

रंजीत बंजारे बेमेतरा ///बेमेतरा जिले के नगर पंचायत देवकर में श्रमजीवी पत्रकार संघ देवकर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने आज
पद ग्रहण करते ही नगर पंचायत देवकर के विवादित पार्षद मनोज शर्मा के मीडियाकर्मियों व पत्रकारिता के ऊपर दिए गए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।बतौर संघ के अध्यक्ष होरी लाल सिहोरे ने कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए इस बयानबाजी को ओछी मानसिकता व सस्ती लोकप्रियता बताया है।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ व जनता आम की आवाज उठाने वाले मीडियाकर्मी व पत्रकार साथी आज कड़ी मेहनत कर जिम्मेदारीपूर्वक कोरोना वरियर्स की तरह अपनी कर्तव्यों को पूरा कर रहे है।भीषण कोरोनाकाल मे भी अपनी जान की परवाह किये बिना दूसरों की हित व सामाजिक उद्धार में लगातार अपना योगदान दे रहे है।ऐसी विकट परिस्थितियों में हमारे पत्रकार साथियों व समस्त प्रकार के मीडिया के बंधुओ के हिम्मत एवं हौसले को बढाने के बजाए कुछ जिम्मेदार लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे है, जो कि सही नही है।जिसका हम सभी श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथी एकस्वर में कड़े शब्दों के साथ निंदा करते है।