अवैध शराब परिवहन करते हुए दो व्यक्ति को बिल्हा पुलिस ने किया गिरफ्तार

मनहरण बंजारे बिल्हा – बिल्हा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुरेश बंजारे के नेतृत्व में मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रुप से शराब रखे परिवहन करने के फिराक में है कि सुचना कि तस्दीक हेतु हमराह आर .1471,1443,803 के रवाना हुआ जो धारा 161 जा . फौ . का नोटिस गवाहन राजा साहु , संदीप निर्मलकर को तामिल कर साथ लेकर केशला बिल्हा मेन रोड जाकर रेड किया जो मोटर साकयल होन्डा SP साईन क्रमाक CG10 AT 0176 में दो व्यक्ति सवार होकर केनवास के झोला में शराब रखे पकडा गया ।जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम गुरुवचन चतुर्वेदी , नंदकुमार महिलागे साकिन कोहरौदा थाना बिल्हा का निवासी बताया जिसके कब्जे से एक मोटर सायकल होन्डा SP साईन क्रमाक CG10 AT 0176 गुरुवचन चतुर्वेदी से एंव 50 नग देशी मंदिरा शराब प्लेन 180ML का जुमला 09 बल्क लीटर कीमती 4000 रुपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया
जाकर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर थाना लाया पृथक से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।