जिले में कोरोना के 109 नये मामले,76 को मिली छुट्टी

मनहरण बंजारे बलौदाबाजार – जिले में कोरोना के 109 नए मरीज़ मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 33 मरीज़ अकेले कसडोल विकासखण्ड से हैं। बलौदाबाजार से 23, भाटापारा से 26, बिलाईगढ़ से 6, पलारी से 9 और सिमगा विकासखण्ड से 12 मरीज़ शामिल हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,558 तक पहुंच गई है। इसमें 3250 लोगों का इलाज़ हो चुका है। वे ठीक होकर अपने घर में स्वस्थ जीवन बीता रहे हैं। फिलहाल 1248 सक्रिय मरीज़ हैं, जिनका कोविड अस्पताल, केयर सेण्टरों और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि आज 76 मरीज़ों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। जिले में कोरोना जांच के लिए 852 नमूने लिए गए । जिले में कल रात एक मौत भी हुई। पलारी विकासखण्ड के 40 वर्षीय पुरुष की रायपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई।इसके अलावा बीते दिनों हुई 3 मौतों की सूचना विलम्ब से मिलने के कारण आज रिकार्ड में लिया गया। इस प्रकार जिले में कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या 60 हो गई है। ज्यादातर मौत कोरोना सहित अन्य जटिल बीमारियों के कारण हुई है।