छ.ग. टीचर्स एसोसिएशन के वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन

पथरिया // छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक पथरिया का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया प्रिया गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी यू एल जायसवाल व सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी यतेन्द्र भास्कर व राजपत्रित अधिकारी तहसील शाखा संघ अध्यक्ष आर एस राजपूत उपस्थित रहे। कैलेण्डर विमोचन करते हुए एस डी एम महोदया ने हर्ष के साथ बधाई दी व शिक्षकों को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हूँ। जायसवाल जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक पथरिया का बड़ा शिक्षक संगठन है जो हमेशा शिक्षक हित में तत्पर रहती है और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार व नई गतिविधियां करती है। आर एस राजपूत जी ने कहा कि संघे शक्ति कलयुगे, संघठन का महत्व लोकतंत्र में बहुत महत्वपूर्ण है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एशोसिएशन हमेशा कर्मचारियों के हितों के लिए काम करते है। कुछ संगठन सिर्फ कागजों तक सीमित है कैलेण्डर विमोचन पर उन्होने बधाई दी।
विमोचन कार्यक्रम में शिक्षिकाओं में खेमलता राजपूत, नीलम यादव, पदाधिकारीओं में परदेशी यादव,प्रमोद यादव,यशवंत साहू,राम प्रकाश राजपूत,नाथूराम ध्रुव,रोहित साहू,नकुल साहू, विश्वनाथ राजपूत,राजेन्द्र सूर्यवंशी, तीजराम यादव,विकास जायसवाल, केशव पांडेय,ईश्वर जायसवाल,हनुमान सिंह,चूड़ामणि कौशिक,ओमप्रकाश चौहान, लक्ष्मी नारायण कोशले, रिखीराम राजपूत,कोमल राजपूत,संतोष साहू,तलेश सिंगरौल,दिलीप कुमार मेहर,गजवंत बंजारे,मनीराम साहू,अभिनंदन वर्मा, आदि उपस्थित रहे।आभार प्रदर्शन ब्लाक अध्यक्ष विश्वनाथ राजपूत के द्वारा किया गया।