छेड़खानी के फरार आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार

मनहरण बंजारे चकरभाठा बिल्हा – पीडिता द्वारा थाना उपिस्थत आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि गांव का आकाश टण्डन द्वारा सेवार स्थित सूर्यवंशी कुंआ मे पानी भरते वक्त अकेली पाकर हाथ पकड़कर छेडछानी करने लगा मना करने पर जबरदस्ती शादी करने की धमकी देने कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील डेविड चकरभाठा के मार्गदर्शन पर अलग – अलग टीम गठित कर फरार आरोपी का पतासाजी किया गया । मुखबीर सूचना पर आरोपी के पता चलने पर दबिश देकर आरोपी को गिर , कर अपराध धारा 354 का पाये जाने से मुताबिक गिर . पत्रक के दिनांक 03.10.20 के 13.40 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
गिरफतार आरोपी- आकाश टण्डन पिता कृष्णा टंडन उम्र 19 वर्ष सा . सेवार थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर
प्रकरण के कार्यवाही में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल , उनि रामाश्रय यादव , प्र.आर. 217 कमल फूल साहू आर . 256 हरवेन्द्र खुटे की अहम भूमिका रही है ।