चोरी के मोटर सायकल से फर्राटे भर रहा युवक चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे

मनहरण बंजारे सरकंडा बिलासपुर – सागर राजपूत पिता धनसिंग राजपूत उम्र 22 वर्ष नूतन चौक सरकंडा थाना आकर रिपोट दर्ज कराया की दिनांक -01 / 09 / 2020 को रोज कि तरह अपने घर के बाहर अपन मोटर सायकल स्पलेन्डर प्रो कमांक – cg 10 e 6284 को खड़ा किया था । अगले दिन दिनांक -02 / 09 / 2020 को कोई अज्ञात चोर द्वारा मो. सा. को चोरी कर ले गया है । जिसकि रिर्पोट पर थाना सरकंडा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान दिनांक -14 / 09 / 2020 को मुखबीर कि सूचना पर आरोपी टिकाराम विश्वकर्मा पिता राधेलाल विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष नूतन चौक अटल आवास सरकंडा को पूछताछ किया गया जो चोरी करना कबूल किया जिसके कब्जे से चोरी कि मोटर सायकल स्पलेन्डर प्रो cg 10 e 6284 को बरामद कर आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ललिता मेहर , उप निरी 0 एच आर यदु , आरक्षक बलबीर सिंह आशीष राठौर , सोनू पाल , लगन खाण्डेकर देवेन्द्र दुबे की महत्वपूर्ण भुमिका रही।