घर के कमरे में मिली युवक की लाश,आग लगाकर कि आत्महत्या.. हत्या का कारण अज्ञात

रविन्द्र टण्डन मल्हार मस्तूरी – मस्तूरी क्षेत्र हत्या का मामला थम ही नहीं रहा है अभी कुछ ही दिन पहले मल्हार क्षेत्र के जैतपुर ग्राम में महिला की लाश मिली थी यह घटना को हुए कुछ ही दिन हुआ है अब एक और घटना मल्हार के वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले एक युवक ने परिजनों के घर से बाहर जाते ही घर के भीतर कमरे में आग लगाकर आत्महत्या कर लीया है। मल्हार चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि युवक सुशील कुमार कैवर्त पिता बुधारू राम कैवर्त उम्र 33 वर्ष ने घर मे आग लगाकर आत्महत्या कर लिया है, तुरंत मौके पर पहुँच पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और परिजनों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि घटना सुबह 10 बजे के आसपास की है जब घर के लोग बाड़ी से वापस आये तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई युवक ने कमरे को अंदर से बंद कर घटना को अंजाम दिया है।
इस आगजनी में कमरे के अन्य सामान और बिस्तर भी जल चुके है, वही युवक के शव दूसरे पलंग पर पड़ा हुआ था फ़िलहाल पुलिस मर्ग पंचनामा कर कार्रवाई में जुट गई है, फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। बहरहाल युवक के ऐसा करने की वजह स्पष्ट नही हो पाई है।