मुंगेली: रोजगार की संभवना वाले कोर्सो पर बेरोजगारो को दिया जाएगा प्रशिक्षण – कलेक्टर
ग्राम पंचायत धमनी में गांधी जयंती मनाया गया

मनहरण बंजारे बिल्हा – बिलासपुर जिले के बिल्हा छेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धमनी मे महात्मा गांधी जी की जयंती पर सरपंच,उपसरपंच, पंचगड़ एवं ग्रामीणों की उपस्थिति मे पंचायत भवन के परीसर मे महात्मा गांधी जी को याद किया।
उपस्थित में सरपंच मनीष शर्मा सरपंच राजू सूर्यावंशी सचिव रामझूल ढुलु खैलुरम पैगवार मोहित जयसवाल लक्ष्मी सूर्या नूपुर नायक रानी सूर्यवंशी रामकली जयसवाल शैल तिवारी जगदीश तिवारी कामिनी भट्ट एवं अन्य ग्रामीण शामिल रहे