गुरू बालक दास विकास समिति गोंड़खाम्ही के द्वारा कोरोनावायरस एवं आकास्मिक निधन होने वाले दो परिवार के घर वालो का किया गया आर्थिक मदद

लोरमी हरजीत भास्कर – खबर है लोरमी ब्लॉक और पंडरिया ब्लॉक का जहाँ पर गुरू बालक दास विकास समिति गोंड़खाम्ही के द्वारा दिनांक 12-10-2020 ,दिन – सोमवार को लोरमी ब्लॉक निवासी स्व.विजय कुमार खाण्डे के आकस्मिक निधन हो जाने के कारण उसकी धर्मपत्नी यशोदा खाण्डे,ग्राम गोंड़खाम्ही एवं पंडरिया ब्लॉक निवासी स्व. जय कुमार टंडन के कोरोनावायरस से निधन हो जाने के कारण उसकी धर्मपत्नी पुष्पा टंडन ग्राम मोहगांव निवासी दोनों को 20,000 रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया, जिसमें समिति के अध्यक्ष- सिद्ध राम भास्कर, उपाध्यक्ष- भीखम चंद घृतलहरे, सचिव- राम प्रसाद डिंडोर, कोषाध्यक्ष- विनोद कुर्रे, मिडिया प्रभारी- राजा सिंह मिरी,एवं सभी साथी सदस्य इस सहयोग में उपस्थित रहे ।