डॉ. संजय अलंग के इंटरव्यू का आकाशवाणी से प्रसारण कल रात्रि 9 बजे
खुद के बॉडी में लगाए 2.5 किलो गांजा को जप्त कर आरोपी को चिल्फी चौकी द्वारा किया गया गिरफ्तार

हरजीत भास्कर लोरमी – मुंगेली जिले के लोरमी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीथमपुर (डबरी) मे 2.5 किलोग्राम गांजा पकडा़ गया है ये मामला पीथमपुर का है जो कि आरोपी अनंत डहरिया उम्र 60 साल वल्द उदे डहरिया जो अपने खुद की बाडी़ मे दो तीन साल से छुपाकर गांजा लगाया था जिससे चिल्फी चौकी पुलिस को जानकारी मिलते ही अनंत डहरिया के घर जा पहुचा और उसके बाडी़ मे लगभग तीन चार नंग गांजा का पौधा पाया गया, जिसका वजन 2.5 किलोग्राम और किमत 8000 हजार बताया गया है। अनंत डहरिया को आरोपी बनाकर चिल्फी चौकी लाया गया और आरोपी को बचाने के लिए कई पुलिस वालो का फोन भी किया गये, लेकिन चिल्फी चौकी प्रभारी को कोई असर नहीं पडा़ और आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 20 BMDPS लगाकर न्यायालय में पेश कर दिया गया ,गांजा आरोपी को पकड़ने में चिल्फी चौकी प्रभारी मनोज शर्मा, प्रा. आरक्षक 61 मुकेश यादव, R 44 रमाकांत आरक्षक 19 सुभाष कोसले, की विशेष योग दान रहा।