कोरोना से दो मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या पहुंची सात फिर आज 47 नये मरीज़ों की पहचान

मनहरण बंजारे बलौदाबाजार, 4 सितम्बर/ कोरोना ने आज 2 और मरीज़ों की जान ले ली। कसडोल के नायब तहसीलदार और बिलाईगढ़ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष की आज कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 7 पहुंच गया है। आज कोरोना के 47 नए मामलों की पहचान की गई है। जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1062 तक पहुंच गई है। वहींआज 32 लोग रिकवर होकर घर चले गए। अब 361 मरीज़ों का जिला कोविड अस्पताल सहित संकरी, सिमगा एवं कसडोल के कोविड केअर सेन्टर में इलाज़ चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज बताया कि 47 नए मरीज़ों में सबसे ज्यादा 17 बलौदाबाजार विकासखण्ड से हैं। कसडोल से 14, सिमगा से 7 मरीज़, पलारी से 3 मरीज़, भाटापारा से 3 मरीज़ तथा बिलाईगढ़ से 3 मरीज़ शामिल हैं। बलौदाबाजार विकासखण्ड के अन्तर्गत बलौदाबाजार शहर में सिविल लाइन वार्ड से 2 मरीज़, पुरानी बस्ती से 1, लवन रोड बलौदाबाजार से 2, खोरसीनाला से 1, गोरभाठा खोरसीनाला से 2, ठाकुरदेव चौक वार्ड 8 से 1, गार्डेनचौक से 1 तथा अन्य वार्ड से 2 मरीज़ शामिल हैं। लवन नगर पंचायत के वर्क्स 8 से 2 मरीज़, परसाडीह, पहन्दा एवं लवनबन से 1-1 मरीज़ शामिल हैं। कसडोल शहर के गोंड़पारा वार्ड 13 से 2, वार्ड 9 से 1, सिरपुर रोड वार्ड 4 से 1, गोरधा वार्ड नम्बर 1 से 2 और सिरपुर रोड वार्ड 4 से 1 भरी, शामिल हैं। कसडोल ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत मुड़पार से 5, चरोदा मोहतरा और सार्वा से एक-एक मरीज़ पॉजिटिव पाये गये हैं। सिमगा शहर के वार्ड नम्बर 2, 6, 15 एवं 5 से एक-एक मरीज़, अल्ट्राटेक स्कूल हिरमी जे 3 मरीज़, पलारी शहर के वार्ड 14 से 3 मरीज़, भाटापारा शहर के संजय वार्ड पुराना कुशल ऑटो स्टोर से 1, भाटापारा मात देवालय वार्ड से 1 मरीज़ तथा बिलाइगढ़ के भटगांव से 1, बालपुर से 1 और पवनी के वार्ड 3 से 1 मरीज़ शामिल हैं।