कोरोना पीडितो के लिए सरकार की योजना का ले लाभ देखिये महत्वपूर्ण जानकारी

यह खबर आम जनों के साथ साथ हर उस व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है जिनके किसी करीबी रिश्तेदार या परिचित के परिवार में हाल ही में कोई मृत्यु हुई हो चाहे वह किसी भी कारण से बीमारी या फिर कोविड-19 से हुई हो
आपको बता दें मृतक के बैंक खाते से 1 तारीख से 4 तारीख और 31 तारीख से 3 तारीख के बीच ₹12 330 रुपए काटा गया हो तो इसे चिन्ह अंकित करें और मृतक के परिजनों को बैंक जाकर ₹200000 को बैंक जा कर दो लाख रुपए के लिए बीमा राशि का दावा कष्ट करें इसके अलावा आपको बता दें कि वर्ष 2015 में भारत सरकार ने सभी बैंकों के बचत खाताधारकों को दो सस्ती बीमा योजनाएं प्रदान की थी पहला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ₹330 में और प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना ₹12 में जिस पर हम में से अधिकांश लोगों ने इस फॉर्म को भरा था जिस का वार्षिक प्रीमियम हमारे बचत खाते से प्रतिवर्ष कटता है चुकी कटने वाली यह धनराशि बहुत कम है इसलिए ज्यादातर लोगों को इस बारे में ध्यान नहीं है इसलिए आप सभी से यह आग्रह है कि यदि आपके आसपास ऐसी कोई घटना हुई हो तो तुरंत पीड़ित परिवार अथवा उनके परिजनों को अवश्य है इस विषय में जानकारी दें कुरूना महामारी वाले इस युग में पीड़ित परिवार को ₹200000 की मदद भी बहुत बड़ी मदद के रूप में साबित हो सकती है