किकेट मैच में बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 15 लाख की सट्टा पट्टी जप्त,01 आरोपी गिरफतार,65,00 नगदी,02 नग मोबाईल एवं एक एलसीडी टीवी जप्त

मनहरण बंजारे बिलासपुर – श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप के द्वारा लगातार आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा था जिस पर कोतवाली सीएसपी निमेष बरैया व कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान नजर बनाये हुए थे जहां आज दिनांक 23/09/20 के रात्रि मुंबई इंडियंस एवं कोलकाता नाईट राइडर्स के मध्य किकेट मैच खेला जा रहा था।
सुचना मिलने पर जूना बिलासपुर साव धर्मशाला के पास में पुष्पराज देवांगन पिता शत्रुहन देवांगन उम्र 28 साल साकिन अशोक विहार फेश -2 थाना सरकण्डा बिलासपुर के द्वारा आईपीएल क्रिकेट सटटा मे हारजीत का दाव लगवा रहा था जिसके पास से आईपीएल में प्रयुक्त 15 लाख की सटटा पटटी व नगद 6500 रू एवं दो नग मोबाईल और एलसीडी टीवी को जप्त कर थाना लाया गया जहां इन पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई इस पुरी कार्यवाही मे निरीक्षक कलीम खान , सहायक उप निरी , शिव चन्द्रा , आर . गोकुल जांगड़े , दीपक उपाध्याय , राजेश नारंग नूरुल कादिर का विशेष योगदान रहा । आरोपी : – 1. पुष्पराज देवांगन पिता शत्रहन देवांगन उम्र 28 साल साकिन अशोक विहार फेश -2 थाना सरकण्डा बिलासपुर