कलेक्टर एल्मा विराट श्री महारूद्र चण्डी महायज्ञ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
कलेक्टर ने सुदूर वनांचल ग्राम देवरचा में 18 करोड़ रूपए की लागत से बन रहे पुल का किया निरीक्षण,पुल को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

राजनांदगांव – कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने छुईखदान विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम देवरचा, बकरकट्टा रोड में 18 करोड़ रूपए की लागत से बन रहे पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीओ श्री केके पाल को इस पुल को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। एसडीओ श्री पाल ने बताया कि 18 करोड़ रूपए की लागत से 5 पुल का निर्माण किया जा रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस फोर्स से भी मदद मिल रही है। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. दिप्ती वर्मा, जनपद सीईओ श्री प्रकाश चंद तारम एवं तहसीलदार श्री प्रीतम साहू, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता, नायब तहसीलदार सुश्री ममता तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।