कलेक्टर और सहायक आयुक्त आबकारी के निर्देश पर लोरमी आबकारी विभाग ने 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार

हरजीत भास्कर लोरमी मुंगेली कलेक्टर श्रीमान, पी, एस, ऐल्मा के निर्देशन और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमान, व्ही, आर, लहरे के मार्ग निर्देशन पर लोरमी आबकारी विभाग ने दिनांक 30/8/20 को आबकारी वृत्त लोरमी छेत्र के ग्राम ढोलगी थाना लोरमी में कृष्ण कुमार यादव को आबकारी वृत्त लोरमी प्रभारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज के नेतृत्व में अवैध महुआ शराब बनाने और बिक्री करने पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करतें हुए 10 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट 34(2),59 (क) के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर उक्त आरोपी को जेल दाख़िल किया गया, उक्त कार्यवाही में मुख्य आबकारी विभाग के आरक्षक सुनील कुमार, उरांव आबकारी आरक्षक, राजेन्द्र खांडे, नगर सैनिक सनत जायसवाल,और नगर सैनिक चंद्राकर,का विशेष योगदान रहा